संसद में वापस आने से विपक्षी एकता को बल मिलेगा
रांची | झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने उच्चतम न्यायालय द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राहत देते हुए उनकी संसद सदस्यता को दोबारा बहाल करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज पूरा देश उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करता है एवं इस फैसले से सत्य की जीत हुई है I
हम सब मानते हैं जिस तरह से राहुल गांधी ने देश के जन मुद्दों पर हमेशा मुखर होकर केंद्र सरकार से लड़ा है वो काबिले तारीफ है और किसी भी तरह का षड्यंत्र जायदा दिन तक उनको परेशान नहीं कर सकता है I
चाहे भाजपा कितना भी प्रयास कर ले राहुल गांधी हमेशा जनता के हितों की बात करेंगे उन्होंने हमेशा भाजपा के द्वारा मंगाई और अशांति के माहौल के खिलाफ अपनी बात रखी है और उनके संसद में वापस आने से विपक्षी एकता को बल मिलेगा इस फैसले से समस्त INDIA के साथी दल के कार्यकर्ता और देशवासी खुश हैं I आगामी चुनावों में हम पूरी ताकत के साथ भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे ।