इरफान पर इतनी मुखर, तो मणिपुर मामले पर इतने खामोश क्यों हैं बीजेपी नेता : बंधु तिर्की

रांची । पूर्व मंत्री और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड विधानसभा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा कहे गये अवांछित वक्तव्य को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्पंज करने के बाद भी भाजपा के नेता, कार्यकर्ता के साथ ही विशेष रूप से उसके अनुसूचित जाति, जनजाति के मंत्री, पदाधिकारी, सांसद, विधायक जिस प्रकार से तूल दे रहे हैं वह इस बात का प्रमाण नहीं है कि भाजपा के दिल में आदिवासियों के प्रति सद्भावना है. श्री तिर्की ने कहा कि, यदि भाजपा नेता आदिवासियों के इतनी ही बड़े हितैषी हैं तो मणिपुर के मामले में भी उन्हें खुलकर अपनी बातों को रखना चाहिये और यह बताना चाहिये कि मणिपुर की घटना कितनी निंदनीय है और देश की अखंडता व सांप्रदायिक सद्भाव के लिये यह कितनी घातक है।
उन्होंने कहा कि, मणिपुर में केवल जनजातीय समाज की महिला की मान-मर्यादा को ही नहीं कुचला गया बल्कि वहाँ लोगों के जान-माल की भी जितनी अधिक क्षति हुई है वह अपने आप में जघन्य एवं अद्वितीय है।
श्री तिर्की ने कहा कि मणिपुर राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार अबतक 142 लोगों की जान जा चुकी है जबकि अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या 350 से ज्यादा हो गयी है.
उन्होंने कहा कि हजारों आदिवासी परिवार अपने घरों से विस्थापित कर दिये गये हैं और वे उन अस्थाई शिविरों में रहने को विवश हैं जहाँ खाने-पीने जैसे जरूरी आधारभूत सुविधायें भी नहीं है. यहाँ तक कि बीमार होने की स्थिति में उन्हें दवा तक के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है. श्री तिर्की ने कहा कि दंगे में हजारों आदिवासी परिवारों के घर जला दिये गये तोड़े गये या फिर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया जबकि अनेक परिवार तो बरसात के इस मौसम में जंगल में पेड़ के नीचे रहने को मजबूर कर दिये गये. उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति में मणिपुर के लोगों के रोजी-रोजगार की बात करना भी दूर की कौड़ी है।
श्री तिर्की ने कहा कि मणिपुर के 16 में से 10 जिलों में अलग-अलग समुदायों का आपसी संघर्ष विचलित करनेवाला है. वहाँ सभी समुदाय जवाबी विरोध प्रदर्शन, नाकेबंदी आदि में व्यस्त हैं लेकिन केन्द्र और मणिपुर की भाजपा सरकार का ध्यान केवल और केवल अपने वोट बैंक को दुरुस्त करने पर है. उन्होंने कहा कि ऐसी विकट स्थिति में भी मणिपुर की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर वहाँ राष्ट्रपति शासन लागू न करने के कारण मोदी सरकार के सामने अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं.
श्री तिर्की ने कहा कि इतनी विकट स्थिति में भी यदि भाजपा के मंत्री, पदाधिकारी, सांसद, विधायक, नेता और इसके कार्यकर्ता, संवेदना एवं भावना से भरे अपने कुछेक बातों को ही बोल देते तो इससे भी लोगों को कुछ राहत होती लेकिन उन्होंने तो खामोशी ओढ़ ली है और मणिपुर की घटना को तोड़-मरोड़ कर अपना वक्तव्य दे रहे हैं जो सच के साथ ही समझ से भी परे है. श्री तिर्की ने भरोसा जताया कि न केवल केंद्र की मोदी सरकार hai बल्कि भाजपा के लोग, विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति के भाजपाई नेता-कार्यकर्त्ता, मणिपुर पर अपना संवेदनापूर्ण वक्तव्य देंगे और वे केवल अख़बार में अपना नाम छपवाने या अपने वोट बैंक को दुरुस्त करने की मानसिकता से बाज आयेंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *