कतरास। श्री श्री संकट मोचन मंदिर कतरास में 31 वां हनुमान जन्मोत्सव कोरोना महामारी को लेकर सरकार का गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए सादगी से मनाया गया।हनुमान भक्तों को मंदिर के बाहर से ही पूजा व दर्शन करने की अनुमति दी गयी। पंडित जी के द्वारा मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं हवन कर तत्पश्चात सभी भक्त जनों का सवामणी भोग मंदिर के पुजारी प्रभाकर पाठक के द्वारा लगाया गया।पूजा के बाद मन्दिर में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के श्यामाकांत गुप्ता,जगदीश भुवालका, अरुण वर्णवाल,सुरेश अग्रवाल, मंदिर के पुजारी आशीष कुमार आदि सक्रिय रहे।
Categories: