बिना मास्क पहनने वालो को लगा रही है फटकार
कतरास। पचगढ़ी बाजार के सब्जी मंडी में मंगलवार को सुबह भीड़भाड़ आम दिन के अपेक्षा नही दिख रही थी। लोग घरो से मास्क लगाकर और सब्जी दुकान पर दो गज दूरी के साथ सब्जी की खरीदारी कर रहे है।कतरास थाना के पुलिस अधिकारी व पुलिस बल लगातार सुबह से ही सब्जी पट्टी में पैदल गश्ती करती नजर आ रही है।बिना मास्क लगाकर बाजार में सब्जी खरीदने वालो को पलिस फटकार भी लगा रही है।कतरास थानेदार रास बिहारी लाल ने ध्वनि माईक के द्वारा आम लोगो से मास्क लगाकर एवं शोसल डिस्टेंस का पालन करें।पुलिस ने सरकारी गाइडलाइन का निर्वाह करने की अपील कर रहे हैं।वेवजह रोड़ पर आम आदमी या खाली टोटो लेकर घूमने पर कोरोना को लेकर पुलिस सख्ती से पेस आ रही है।लोगो से घर पर रहने की अपील कर रही है।