चतरा। समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आज जिला प्रसाशन चतरा एवं NTPC के बीच टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सिजन पाईप लाइन इंस्टालेशन एवं 15 बेड के लिए आईसीयू इक्विपमेंट की खरीदारी करने हेतु MOU साइन किया गया। उपायुक्त दिव्यांशु झा के निर्देश पर बतौर नोडल अधिकारी के रूप में जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन चतरा, डॉ रंजन सिन्हा नेे एनटीपीसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर, डॉ एस एस प्रसाद संग यह MOU साइन किया। MOU साइन के दौरान मुख्य रूप से उपायुक्त, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन चतरा समेत एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो, डीएमएफटी पीएमयू एवं अन्य उपस्थित थे। वहीं NTPC के तरफ से डॉ एस एस प्रसाद, नीरज कुमार रॉय, तपन कुमार पात्रा एवं अन्य उपस्थि थे।MOU के मुताबिक टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सिजन पाईप लाइन इंस्टालेशन कार्य एवं 15 बेड के लिए आईसीयू इक्विपमेंट की खरीदारी करने हेतु NTPC के द्वारा चतरा जिले को अपने CSR मद से कुल 53 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह सहयोग पूर्ण रूपेण परोपकारी दृष्टी से किया गया है।उल्लेखनीय है कि जिले में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामले को देखते हुए टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हीं ऑक्सिजन पाइप लाइन इंस्टालेशन कर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं 15 आईसीयू बेड तैयार करने हेतु उपायुक्त लगातार प्रयासरत है, इसी के मद्देनजर उपायुक्त ने सदर अस्पताल चतरा के अलावे टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सिजन पाईप इंस्टॉल कराने समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है, जो निश्चित तौर पर क्षेत्र के वैसे मरीज, जिनका ऑक्सिजन लेवल कम हो गया है या गंभीर हालत में है, उन्हें टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हीं ऑक्सिजन युक्त बेड एवं आईसीयू की सुविधाएं मिल सकेगी, जिससे उनका बेहतर इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हीं किया जा सकेगा