सोहेल साबरी नहीं रहे

0 Comments

असलम अंसारी

धनबाद झारिय / जामाडोबा रमजानपुर हदीस मोहल्ला स्थित साबरिया खानकाह के पीर अलहाज सैयद सुहैल साबरी का आकस्मिक निधन को लेकर आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं दवाखाना फुसबंगला में शोक सभा आयोजित किया गया । शोक सभा में उपस्थित लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों सेपीर सोहैल साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । और कहा कि वह बहुत कम उम्र में दुनिया से कूच कर गए । साथ ही भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं । इसी के साथ हजारों चाहने वालों को भी छोड़ गए हैं । साबरिया खानकाह में हर धर्म के लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास आते थे । हर धर्म के लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ था सांवरिया खान का जामाडोबा रमजानपुर । उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है समाज के लिए । ईश्वर इस दुख की बेला में उनके परिवार के सभी सदस्यों और उनके चाहने वालों को दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद जहीर उद्दीन खान संपादक केसीएन टीवी चैनल और धनबाद टुडे हिंदी मैगजीन के अलावे पत्रकार शौकत खान , दिलशाद खान , असलम अंसारी , शमीम शाह , सगीर अंसारी , शिशीर कुमार , सुभाष कुमार , जन संघर्ष विराट पार्टी की शहजादी खातून , मिसेज इंडिया मुनिता वरमा आदि शामिल थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *