कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति जो असमर्थ हैं उन्हें घर पर मिलेगा दवा व भोजन
कतरास।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धनबाद महानगर के सेवा विभाग तथा डॉ हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा समिति उत्तरी छोटानागपुर, धनबाद ने कोरोना की इस विकट परिस्थिति में समाज का सहयोग करने के लिए कुछ व्यवस्था बनाई है । धनबाद महानगर अर्थात नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र के लिए भोजन तथा औषधि वितरण हेतु व्यवस्था बनाई गई है । इसमे ऐसे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति जो असमर्थ हैं उन्हें एक कॉल पर भोजन तथा डॉ के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर दवा पहुंचाई जाएगी ।
भोजन तथा दवा अपने यहां मंगवाने की व्यवस्था केवल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए है, इन्हें संबंधित कार्यकर्ता को उनके व्हाट्सएप्प पर कोरोना पॉजिटिव का प्रमाण तथा पता के साथ पते वको प्रमाणित करने वाला कोई डॉक्यूमेंट भेजना होगा तभी यह व्यवस्था उनको मिलेगी । अगर व्यक्ति सक्षम हैं तो उनसे दवा का शुल्क लिया जाएगा, असमर्थों के लिए यह व्यवस्था निःशुल्क रहेगी । एक ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श की भी व्यवस्था की गई है जिसमे की पेशेंट को डॉ से गूगल मीट के माध्यम से मिलवाया जाएगा, हर डॉक्टर का समय निर्धारित है । कुछ जगहों पर काढ़ा केंद्र स्थापित किया जा रहा है जहां काढ़ा पिलाने के साथ उसे बनाने की विधि भी बताई जाएगी । ऐसे व्यक्ति जो कोरोना पोसिटिव थे, अब ठीक हैं उनसे प्लाज्मा देने का भी आग्रह किया गया है । जो प्लाज्मा देने के इच्छुक हैं ऐसे व्यक्ति भी संपर्क कर सकते हैं। इन सभी कार्य को संचालित करने के लिए धनबाद महानगर को 13 नगर और फिर इनके नीचे नगरों को कुल 55 वार्डों को 106 बस्तियों में विभक्त किया गया है प्रत्येक बस्ती से दो दो स्वयंसेवक, ऐसे 212 स्वयंसेवक, नगरों के संयोजक, सह संयोजक ऐसे 26, वितरक 30, परामर्श में लगे ऐसे 26, व्हाट्सएप्प पर डेटा हैंडलिंग कर रहे ऐसे 15, वेबसाइट पर 5, काढ़ा केंद्र पर 26, हेल्पलाइन में 9, महानगर स्तर पर बनी कोर कमिटी में 11 ऐसे कूल मिलाकर 360 स्वयंसवकों की सहभागिता रहने वाली है ।