बेंगाबाद ।विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल की और से गुरूवार को बेंगाबाद के डाकबंगला में साधु संत को लाल वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही प्रखंड के पच्चीस पंचायतो में सिमिति का भी गठन किया गया । मौके पर जिला परिषद मुनिया देवी , गुडू यादव , पवन कंधवे , बंसत सिंह , सिटु सिंह अश्विनी सिंह के अलावे बजरंग दल के पदाधिकारी थे । मौके पर जिला परिषद मुनिया देवी व बजरंग दल ने साधु संत को को सम्मानित कर सभी ने अपने अपने बातो को रखा । वहीं गौखा महराज ने उपस्थित विश्व हिंदु परिषद के सभी जाति के समाज से कहा की एकजुटता बहुत जरूरी है । हालांकी सभी ने अपने अपने बातो को रखा ।
Categories: