लोयाबाद। असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा का धरना मुदीडीह कोलडम्प मे धरना लगातार दुसरे दिन भी जारी रहा धरना स्थल पर असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा के लोग सुबह से ही धरना स्थल पर पहुंचकर मुंडन कंपनी एवं विधायक ढुल्लू महतो के प्रति नाराजगी व्यक्त कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की मजदूरों ने नारेबाजी के दौरान ही अपने पूर्व में काम किए हुए मजदूरी की मांग कर रहे थे वहीं संयुक्त मोर्चा के नेता अनुज सिन्हा उर्फ पलटू सिन्हा ने कहा कि दो साल पहले भी विधायक जी के कंपनी ने मुदीडीह कोलडम्प और जोगता साइडिंग मे मजदूरो से काम कराने के बावजूद भी मजदूरो के मजदूरी का भुगतान नही किया था तो इसकी क्या गारंटी है कि इस बार भी काम कराकर मजदूरी देगा आगे इन्होने कहा कि लोकतंत्र मे काम करने की आजादी सभी को है लेकिन मजदूरो को उसकी मजदूरी के भुगतान भी करना चाहिए हमलोग को पुरानी मजदूरी का कंपनी भुगतान कर दे और मुंडन कंपनी अपना काम करे मौके पर रेखा देवी,सुर्दशन सिंह ,कर्ण कुमार,वायरी भुईया ,सोहेल अंसारी,दिपक कुमार सहित दर्जनो लोग शामिल थे