जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी । जनपद खीरी में एक अक्टूबर से शुरू होने वाली धान क्रय की गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि एसडीएम और बीडीओ क्रय केंद्र वाले गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद कर धान क्रय प्रक्रिया की जानकारी दें। डीएम ने कहा कि एसडीएम एक-एक लेखपाल व बीडीओ एक-एक सचिव को प्रत्येक क्रय केंद्र के लिए नामित करते हुए उसकी सूचना डिप्टी आरएमओ और एडीएम को उपलब्ध कराए। डीएम ने निर्देश दिए कि एसडीएम सुनिश्चित कराएं कि उनके क्षेत्र की मंडी में नीलामी विधिवत एवं नियमों के अनुकूल हो। सभी क्रय एजेंसिया अभी से धान क्रय की सभी मुकम्मल तैयारियों को पूरा कर ले। डीएम ने कहा कि धान विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। किसानों को कोई प्रॉब्लम हो, तो वह क्षेत्रीय एसडीएम एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। डीएम ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि केंद्रों के सापेक्ष आवश्यक क्रय संबंधी उपकरणों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। एडीएम, जिला खरीद अधिकारी संजय कुमार सिंह ने धान क्रय के संबंध में सभी जरूरी जानकारी दी। सरकार ने सत्र 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्रदेश के किसानों को धान की बिक्री के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल एप UP KISHAN MITRA रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। किसान 31 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट और ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार रजिस्टर्ड किसान से ही धान की खरीद की जाएगी।डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार पटेल ने बताया कि एक अक्टूबर से जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 169 धान क्रय केंद्र पर खरीद होगी। उन्होंने धान खरीद की पूरी प्रक्रिया बताइ।बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार पटेल, एआरसीएस पीके शुक्ला सभी क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।