शहर में एक और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारंभ

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र “टेनी” और सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा राजगढ़ में स्थित नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। वहीं इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मौजूद रहे।नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र “टेनी” ने कहां कि शहर में एक और नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ से राजगढ़ मोहल्ले सहित शिव कॉलोनी, कंचन पुरी कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी, मोतीनगर कॉलोनी, राम नगर कॉलोनी सहित शहर के लोगों को और अधिक बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेंगी। अब उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए यहां से 15 किलोमीटर दूर स्थित जिला पुरुष चिकित्सालय तक की यात्रा नहीं करनी होगी। वहीं जिला महिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम के शुभारंभ अवसर पर सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि हेल्थ एटीएम की शुरुआत होने से गर्भवती माताओं और बच्चों को भी 98 जांचों का लाभ मिल पाएगा। इस हेल्थ एटीएम से कुछ ही देर में जांच प्राप्त की जा सकती है, जो गर्भवती माताओं और उनके बच्चे के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी। और उन्हें अधिक समय तक अस्पताल में रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व स्टाफ की तैनाती कर दी गई है और शुभारंभ अवसर से ही मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाने लगा है। अब लखीमपुर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा सहित डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और स्थानीय सभासद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *