जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर। श्री राम कथा के प्रथम दिवस पर हरनाम वाटिका में लखीमपुर में कथा मंच पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के ग्रह राज्य मंत्री सांसद अजय मिश्र टेनी , सदर विधायक योगेश वर्मा प्रमुख समाज सेवी ज्ञानू महराज जी ने दीप प्रज्वलित किया ब्यास पीठ का पूजन किया श्री राम कथा के प्रथम दिवस कथा सुनाते हुए कथा के मर्मज्ञ अखिल भारतीय कथा वाचक रमेश भाई शुक्ला ने राम चरित मानस की चर्चा के साथ महत्तम बताते हुए विभिन्न उदाहरण दिए , कथा के बीच में भजन सुनाते हुए ,,जीवन का निष्कर्ष यही है राम कथा सुनकर जाना ,, कथा के प्रथम दिवस राम चरित के महत्व के साथ साथ व्यक्ति के चरित्र आचरण , मानवता के साथ जी विश्व की सुख की बात करे वही श्री राम भक्त अनुरागी है , श्री राम चरित मानस हमे लोभ , निंदा लालच से दूर रखती है हर व्यक्ति राम बनसक्ता , यदि हमने अपना चरित्र , आचरण सुधार लिया , ब्यास जी ने बताया श्री राम कथा 11 दिन चलेगी 27 जुलाई से 6 अगस्त तक श्री राम कथा चलेगी , कथा के संरक्षक मंडल के प्रमुख आचार्य संजय मिश्रा ने बताया कथा में प्रत्येक दिन अन्न क्षेत्र रहेगा सभी को भोजन प्रसाद प्राप्त होगा , प्रत्येक दिन भंडारा चलेगा । ब्यास जी ने सभी से अपने माता पिता की सेवा करने गौ रक्षा का निवेदन किया , प्रथम दिवस कथा के अवसर पर गोपाल अग्रवाल , नरेंद्र सिंह , ज्ञानस्वरूप शुक्ला , डाक्टर अजय पांडे , राम पांडे जी , उमाशंकर मिश्र , मनीष मिश्रा , विपुल सेठ , सांतनु तिवारी , आशीष सिंह , राम मोहन गुप्ता इंद्रेश गुप्ता , भगवती अग्रवाल , दिनेश शर्मा , सुरेश अग्रवाल , आदि हजारों श्री राम भक्त उपस्थित रहे। 28 जुलाई से सहर के आस पास गांवों से श्रोतावो को लाने लेजाने हेतु बसों से लाने लेजाने के लिए निःशुल्क सुविधा रहेगी।