भिलाई। नगर पालिक भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत आने वाले समस्त वार्डों में कोरोना वाायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निगम के सफाई अमला द्वारा लगातार पूरे वार्डों में साफ-सफाई के साथ-साथ सेनेटाईजिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तो सुबह-शाम सफाई कार्य बखूबी से किया जा रहा है। नगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का निगम कर्मचारी स्वत: उपस्थित होकर पूरी जानकारी ले रहें हैं एवं उनके घरों में स्टीकर लगाकर चिन्हांकित कर रहे हैं, ताकि संक्रमण का प्रभाव अन्य व्यक्तियों तक न पहुंच पायें। निगम के कर्मचारी इन कार्यों के साथ-साथ पॉजीटिव कोरोना मरीजों के घरों तक शासकीय औषधालय से दवाई उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। निकाय क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा एतिहात के तौर पर दो निरीक्षण टीम का गठन किया गया है, ये दोनों दल सभी वार्डों में जाकर सभी नागरिकों से मास्क लगाने, 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाये जाने, बार-बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोते रहने एवं निरंतर सेनेटाईज़र्स का उपयोग करने के साथ-साथ लॉकडाउन नियमों का पालन करने की एनाउंसमेंट लगातार कर रहे हैं। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने सभी वार्ड पार्षदों से अपील किये हैं कि अपने-अपने वार्डों में जो व्यक्ति कोरोना वैक्सीन नहीं लगवायें हैं उन्हें जल्द से जल्द कोराना की वैक्सीन लगाने प्रेरित करें, कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से न चूके। साथ ही निगम के नागरिकों से भी अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के इस द्वितीय चरण में ही इसे रोकना है, हराना है और यह तभी संभव है जब आप सभी का सहयोग प्राप्त होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को तृतीय अवससर न मिलें इसलिये आप आने घरों में ही सुरक्षित रहें, मास्क लगायें, बार-बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोते रहें एवं सेनेटाईज़र्स का उपयोग करने के साथ-साथ लॉकडाउन नियमों का पालन निश्चित रूप से करें।