पाकुड़: बीते 21 मार्च को वादिनी दिबीबीटी हांसदा के पति महेश्वर टुडू बोहड़ा रसिक टोला निवासी के द्वारा अपने पति महेश्वर टुडू की अपहरण कर हत्या कर देने तथा लाश को छिपाने के सम्बंध में लिखित प्रतिवेदन के आधार पर अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 19/20 धारा 364, 201, 120 बी, 34 भादवी अंकित किया गया था। इस कांड का उद्भेदन एसपी मणिलाल मंडल ने अपने कार्यालय कक्ष पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की इस कांड का उद्भेदन तथा तथाकथित अपहृत महेश्वर टुडू की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम के द्वारा इस कांड का उद्भेदन करते हुए इस कांड का तथाकथित अपहृत महेश्वर टुडू को गुप्त सूचना के आधार पर लिट़्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव से उसके एक रिश्ते के रिश्तेदार के घर से 25 अप्रैल को बरामद किया है। पूछताछ में उनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसका अपने गोतिया लोगों से जमीनी कि विवाद था। जिसके कारण वे योजना अनुसार अपने घर से गायब हुए थे तथा बाहर काम करने चले गए थे। लॉकडाउन के कारण वापस आने पर अपने रिश्तेदार के यहां छिप कर रह रहे थे। रिश्तेदार के घर से पुलिस के द्वारा मुझे बरामद किया गया। इस टीम में शामिल एसडीपीओ महेशपुर नवनीत हेंब्रम, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई विनय सिंह, संतोष कुमार, विनोद सिंह, संतोष कुमार यादव, मुकुल भगत, एएसआई लल्लूराम, सुनील शर्मा एवं सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।