रांची : खूंटी-तोरपा मुख्य सड़क मार्ग पर डोडमा स्थित डांड़टोली गांव के पास मंगलवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना हाइवा और ऑटो के बीच सीधी भिड़ंत के कारण हुई। इसमें ऑटो में सवार एक महिला समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान ऑटो चालक विपिन किशोर भेंगरा के रूप में हुई है, जो डोड़मा फुटकल टोली का रहने वाला था। तीन अन्य मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
तोरपा में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट से शाम हो जाने के बाद कुछ छोटे व्यापारी ऑटो से डोड़मा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान डांड़टोली के पास ऑटो का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा से टकरा गई।
इससे ऑटो पर सवार एक महिला सहित सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तोरपा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को तोरपा रेफरल अस्पताल ले आई। सभी शवों का बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस तीन अज्ञात शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।