गया।गया के गया कौलेज में कारगिल दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें भाषण प्रतियोगिता का विषय भारतीय संग्राम में युवाओं की भूमिका एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ दीपक कुमार ने किया और उन्होंने कहा कि हम उन वीर शहीदों के आजीवन ऋणी हैं जिन्होंने भारत माता के सरहदों की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व निछावर कर दिया है l नई पीढ़ियों के विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानी देश के वीर जवानों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन सभी वीरों को मेरा नमन है जिन्होंने मातृभूमि को अपना सर्वस्व निछावर कर दिया है कारगिल दिवस का आयोजन सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि मात्र नहीं है बल्कि शहीदों के सम्मान और स्वाभिमान का स्मारक भी हैl भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुंदन कुमार द्वितीय स्थान रोहित कुमार तृतीय स्थान अमित कुमार देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा कुमारी द्वितीय स्थान गीता कुमारी तृतीय स्थान नेहा निधिl धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरएन प्रियदर्शी ने किया हैl निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर सदरे आलम श्री अजय शर्मा इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सह पुस्तकालय इंचार्ज डॉ कुमार सुनील कुमार उपस्थित थेl