टुंडी बिधान सभा मे बिभिन्न जगहों पर ड़ी एम एफ टी मद द्वारा कोबिद 19 आई सी यू अस्पताल का युद्ध स्तर पर खोलने का किया मांग : दीपनारायण

0 Comments

सुनील बर्मन

कतरास। किसान नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते महामारी और क्षेत्र के जनता के प्रति लापरवाह जनप्रतिनिधियों के कार्यों को देखते हुए जनहित में डी0एम0एफ0टी0 निधि से टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची ,राजगंज, टुंडी ,पूर्वी टुंडी ,प्रखंड में अवस्थी स्वास्थ्य केंद्र /उप स्वास्थ्य केंद्र को कोविड-19 अस्पताल, ऑक्सीजन युक्त बेड एवं आई0सी0यू 0बेड युद्ध स्तर पर निर्माण करने की मांग की । इस दौरान दीपनारायण सिंह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था अस्त- व्यस्त हो रही है। खास करके ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण लोग शहर की ओर भाग रहे हैं। शहर में भी सीमित अस्पताल और सिमित ऑक्सीजन युक्त बेड/आई0सी0यू0बेड है। ऐसी परिस्थिति में निजी अस्पताल कोविड-19 मरीज को ऑक्सीजन युक्त बेड, आई0सी0यू0 युक्त बेड की क्राइसिस दिखाकर गरीब लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं, जिसकी सूचना सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के माध्यम से हम लोगों तक पहुंच रही है। दूसरी तरफ गांव के गरीब लोग निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाने में सक्षम भी नहीं है। ऐसी परिस्थिति में गांव के लोग पैसे के अभाव इलाज बिना घर में ही दम न तोड़ दे रहे है। इसके लिए समय रहते तैयारी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। श्रीमान से आग्रह है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र युद्ध स्तर पर डी0एम0एफ0टी0 निधि से टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची ,पूर्वी टुंडी, टुंडी, राजगंज, तेतुलमारी एवं गोमो में अवस्थी स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को कोबिड-19 अस्पताल के रूप में डिवेलप करते हुए ऑक्सीजन युक्त बेड एवं आई0सी0यू 0युक्त बेड सभी केंद्रों में निर्माण करने का कष्ट क

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *