ए०एच०टी०यू० टीम जनपद खीरी को ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम हेतु सम्मान

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर। ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम के संबंध में दिल्ली की वाई०डब्लू०सी०ए हॉल में नेपाल दूतावास व किन इण्डिया संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद खीरी से निरीक्षक जैनेंद्र कुमार, ए०एच०टी०यू०, मुख्य आरक्षी आशीष सिंह चौहान तथा मुख्य आरक्षी राजेश कुमार यादव को डॉक्टर शंकर प्रसाद शर्मा, नेपाल के राजदूत, न्यू दिल्ली और नवीन जोशी, चेयरपर्सन, केयर्न इंडिया न्यू दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया। उपरोक्त टीम द्वारा अपने कठिन परिश्रम व कोर्डिनेशन के परिणामस्वरूप 1-मिलन विश्वकर्मा पुत्र चंदे उम्र 14 वर्ष को नेपाल दूतावास बाराखंबा रोड नई दिल्ली के सुपुर्द किया गया 2-गणेश पुत्र सुनील सवासित उम्र 13 वर्ष गौरीफंटा बॉर्डर पर धनगढ़ी में सुपुर्द किया गया 3-विजय पुत्र दिल बहादुर उम्र 17 वर्ष रूपाडीहा बॉर्डर बहराइच पर माता-पिता को सुपुर्द किया गया 4-मनोज विकी पुत्र भुवन विकी उम्र 17 वर्ष रूपाडीहा बॉर्डर माता-पिता को नेपाल पुलिस और एनजीओ के माध्यम से सुपुर्द किया गया था। इसके अतिरिक्त भी ए०एच०टी०यू० टीम जनपद खीरी द्वारा लगातार अभियान चलाकर बाल श्रम, बंधुवा मजदूरी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिससे पीड़ितों को न्याय मिलने में मदद हो रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *