बेंगाबाद : प्रखंड के झलकडीहा पंचायत के डिलियापत्थर टोला में बूढ़ा बूढ़ी थान का उद्घाटन मंगलवार को गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा में जनजातियों की गांव में बूढ़ा बूढ़ी थान बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत हुं और जो भी बूढ़ा बूढ़ी थान नहीं बना है उसे चिन्हित कर बनाने का काम किया जाएगा । विधायक ने कहा कि मैं लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं जो भी समस्या क्षेत्र में है उसे हर हाल में निदान करने की अथक प्रयास की जा रही है। हेमंत सरकार की सोच है कि अंतिम व्यक्तियों तक सरकार की विकास योजना पहुंचे इस योजना की उद्देश्य को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम फिर चलाई जाएगी और जो भी कार्य बचे हुए हैं उसे हर हाल में सरकार पूरा करने का काम करेगी। उद्घाटन के पूर्व जनजाति महिलाओं ने पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार विधायक का स्वागत किया। वही क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनसमस्याओं की जायजा लेते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया इस मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष नुनुराम किस्कु उर्फ टाइगर उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल झलकडीहा मुखिया नुनुलाल मुर्मू विपिन सिंह राजेंद्र पंडित अनवर उर्फ गुड्डू मंजू मो फखरुद्दीन मो भुटारी अब्दुल गनी उर्फ टिंकु के अलावे सैकड़ों महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद थे ।