आधा दर्जन लोगो के दबे होने की सूचना
कतरास। बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 3 के ईस्ट कतरास स्थित ओरियंटल आउट सोर्सिंग बंद पड़े खदान में दोपहर में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई। बताया जाता है कि ईस्ट कतरास में कई महीने पहले ओरियंटल कंपनी का आउट सोर्सिंग का कार्य चल रहा था। पिछले कई महीने से आउटसोर्सिंग बंद पड़ा था । बंद पड़े आउटसोर्सिंग से स्थानीय लोगो द्वारा अवैध उत्खनन का कार्य कर कोयला निकल कर दूसरे जगह जमा किया जा रहा था।इसी दौरान बंद खदान में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई ।इस घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है ।हालांकि इस घटना को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे है।
Categories: