रांची :उर्जा विभाग के चतरा डिविजन में संवेदक के कर्मचारियों द्वारा प्राप्त शिकायत के बाद झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने हजारीबाग के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा से लिखित शिकायत करते हुए कहा की चतरा साउथ के कर्मचारियों द्वारा कार्य तो हर महीने 30 दिन का लिया जा रहा है वही भुगतान पहले 26 दिन का ही होता था अब उसे भी काट कर वहां के कनीय अभियंता द्वारा 25 दिन का कर दिया गया है, जिस के कारण विगत 3 माह से गितराज एजेंसी द्वारा भुगतान नही किया जा रहा है । ऐसे में कर्मचारीगण एवम उनका परिवार भूखे मरने को विवश हैं। वही संवेदक गितराज एजेंसी द्वारा अभी तक कर्मचारियों को ई पी एफ एवं ई एस आई सी कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया, वही एजेंसी कर्मचारियों का सामुहिक रूप से कराए जाने वाले 5 लाख का ग्रुप बीमा से भी वंचित किया गया जा रहा है। जिसके कारण आज हन्टर गंज का बिक्रम सिंह जिसका पिछले दिन दुर्घटना का शिकार हुआ था वो रांची के एक निजी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। जबकि इकरारनामा में स्पष्ट निर्देशित है की बिना ई पी एफ एवं ई एस आई सी के कार्य तो लेना ही नहीं है। संघ की ओर से यह भी जानकारी दी गई की 2017 में टॉप्स कम्पनी द्वारा 8 माह का भुगतान मामले में विभाग द्वारा बार बार सिर्फ आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक नहीं हो पाया है।
वही श्री राय ने चतरा के वरीय प्रबंधक विनय कुमार से भी बातचीत की और कहा कि ऐसे कनीय अभियंताओं को सस्पेंड कर देना चाहिए के जो कर्मचारियों के भुगतान का पैसा खा जाना चाहता हैं इस अनियमितता पर इन्हे थोड़ा भी शर्म नहीं है । अजय राय ने कहा कि यह कनीय अभियंता अनिल कुमार की कारस्तानी के कारण मुख्यालय स्तर पर इसे पनीशमेंट के तौर पर रांची सिल्ली से चतरा साउथ ट्रांसफर किया गया है । बावजूद अभी तक ये अपने गलत हरकतों से बाज नही आ रहा है।
श्री राय ने पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते समस्याओं का समाधान नही हुआ तो चतरा में संघ किसी ठोस कदम को उठाने के लिए मजबूर होगा।