धनबाद / धनबाद के छोटा खरिकाबाद निवासी दिनेश कुमार धारी द्वारा कुसुण्डा रेलवे छठ तालाब की अस्तित्व बचाने एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग को लेकर देश की राजधानी नयी दिल्ली के जंतर मंतर पर किए गये आंदोलन के बाद प्रधान मंत्री कार्यालय के निर्देश उपरांत गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी भारत सरकार मृत्युंजय त्रिपाठी ने रेलवे मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाते हुए सीधे श्री धारी को अवगत कराने को कहा है।इस सदंर्भ मे पत्र की प्रतिलिपी श्री धारी को प्राप्त हुई है। बताते है कि इस संबध मे श्री धारी आंदोलन करते रहे है जिससे आंदोलन रंग लाता नजर आ रहा है।
Categories: