लोयाबाद। बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा सिजुआ जोगता के नागरिको के मुलभुत सुविधाओ के अवरूद्ध करने से नागरिको ने उग्र आन्दोलन करने को वाध्य हुए वही पूर्व पार्षद मो० जसीम अन्सारी ने कहा कि ये आउटसोर्सिंग कंपनी और बीसीसील दोनो मिलकर जोगता का अस्तिव ही मिटाना चाहती है आप उदाहरण के रूप मे सेन्द्रा जोरिया नदी को ले सकते है कंपनी इस नदी का अस्तिव को ही खत्म कर दिया है जोगता के लोग छठ के समय यहॉ आर्ध्य देने आते है लेकिन कंपनी ने इसे वरबाद कर दिया बीसीसील और आउटसोर्सिंग कंपनी क्षेत्र के लोगो को पानी बिजली को जानकर अवरूद्ध कर देते है ओबी डम्प के वजह से लोगो को अस्थमा जैसी बिमारी का खतरा वना रहता है कंपनी अपना काम करे लेकिन लोगो को परेशान न करे आगे इन्होने कहा कि अमीर लोग कही भी घर वनाके रह लेगा लेकिन गरीब लोग क्या करेगा इसलिए बीसीसील और आउटसोर्सिंग कंपनी से मेरा निवेदन है कि गरीबों के प्रति थोडा उदारता का रूख अपनाए हमलोग भी चाहते है कि कंपनी कोयला का उत्पादन करे और देश को विकसित बनावे