संवाददाता- मंजीत शर्मा
पीलीभीत । मणिपुर में हुई हिंसा को आजाद अधिकार सेना ने भीभात्मक ,व हृदय विदारक और देश की आत्मा को झकझोर देने बाली घटना बताया हैं जिसके सन्दर्भ मे माननीय गृह मंत्री भारत सरकार को संम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पीलीभीत को दिया गया।
आजाद अधिकार सेना इस घटना का पूरी तरह से विरोध करती है और कड़ी निंदा करती है। इस संबंध में माननीय हाईकोर्ट के जज से 15 दिनों में न्यायिक जांच करने तथा जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर समस्त उत्तरदाई और जिम्मेदार लोगों अथवा अधिकारियों के खिलाफ समस्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की मांग की। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि आगे कभी इस प्रकार की घटना घटित ना हो, आजाद अधिकार सेना ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर आजाद अधिकार सेना के पीलीभीत जिलाध्यक्ष ललित शर्मा,सहित बुद्धसेन कश्यप, राज कुमार वर्मा , योगेश शर्मा, मंजीत शर्मा, राहुल शर्मा,रमेश सक्सेना मो. जफर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।