बीसीसीएल प्रबंधन के अमानवीय रवैये के कारण 25 हज़ार की आबादी पानी के लिए तरस रही:- इम्तियाज़ अहमद

0 Comments

लोयाबाद/धनबाद : एक ओर जहाँ कोरोना काल मे लोग घरो से निकलने मे डर रहे है,वही दुसरी ओर 25 हज़ार की अबादी अपनी जान को जोखिम मे डाल कर दूर दराज से पानी ढोकर लाने को विवश है। कनकनी कोलियरी प्रबंधन की अमानवीय रवैए के कारण यह स्थिती उत्पन्न हुई है।बताया जाता है सेन्द्रा दो नंबर स्थित चानक मे सबमर्सिबल पंप से की जाने वाली पीट वाटर सप्लाई बंद है।बताया जाता है गर्मी के कारण सेन्द्रा दो नंबर चानक मे जल का स्तर घट गया है, जिससे पीट वाटर सप्लाई का प्रेशर कम हो गया है । सेन्द्रा, मदनाडीह, कनकनी मुखर्जी धौड़ा, कनकनी हनुमान बाजार आदि क्षेत्रो पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ी है।
कोरोना महामारी में भी लोग बाहर जाकर पानी ढोने पर मजबूर
मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कहा की कनकनी कोलियरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण पीट वाटर सप्लाई ठप पड़ी है। कोरोना महामारी मे भी लोगो को घर से निकल कर पानी ढोना पड़ रहा है। कोलियरी प्रबंधन इसके लिए जिम्मेवार है, प्रबंधन जल्द पानी आपूर्ति शुरू कराए नही तो ग्रामीण इसके खिलाफ आंदोलनद करेंगे।

संजय पंडित ने कहा कि हमारे मुहल्ले में पीट वाटर की सप्लाई बंद पड़ी है , पानी सप्लाई ठप होने से दूर दराज से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है ।कोलियरी प्रबंधन की अमानवीय रवैए के कारण यह स्थिती उत्पन्न हुई है।पानी आपूर्ति नहीं होने से खरीद कर पानी का उपयोग करना पड़ रहा है ।

पप्पू आलम ने कहा कि पानी सप्लाई ठप पड़ने से क्षेत्र में हाहाकार मचा है।संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी सप्लाई शुरू करवाने का काम करना चाहिए ।पानी सप्लाई ठप होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

मोहन यादव ने कहा कि बार बार सबमर्सिबल मे कुछ न कुछ खराबी आ जाती है , जिस कारण पीट वाटर सप्लाई ठप हो जाती है ।कोलियरी प्रबंधन को पहले ही व्यवस्था दुरुस्त करने चाहिए। पानी सप्लाई ठप पड़ने से हजारों की आबादी प्रभावित है।जल्द से जल्द पानी सप्लाई शुरू होना चाहिए ।

आजाद अंसारी ने कहा कि पानी सप्लाई ठप होने से पानी की घोर किल्लत हो गई है ।पानी ढोकर लाना पड़ रहा है ।जल्द से जल्द पानी सप्लाई शुरू होना चाहिए।

दिलीप सिंह अभियंता कनकनी कोलियरी ने बताया

क्षेत्र मे पीट वाटर की समस्या को देखते हुए चानक मे पांच फिट का पाइप जोड़ा जाएगा।क्षेत्र मे एक दिन छोड़कर एक दिन बांट कर पानी दिया जायेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *