छाताबाद वार्ड 2 के पूर्व पार्षद राशदा फारुख कोरोना टिका लगाया एवं आम लोगो से टिका लगाने का अपील किया

0 Comments

सुनील बर्मन

कतरास। भय नहीं वैक्सीन से भागेगा कोरोना समाज को इस भयानक दानव covid 19 कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए कतरास छाताबाद के समाज सेवी औरंगजेब खान एवं वार्ड नंबर 2 की पूर्व पार्षद राशदा फारुख तथा उनकी माता शाहजहां बेगम जी ने बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से बचाओ हेतु वैक्सीन का टीका लगवाकर छाताबाद वार्ड नंबर 2 के सभी आम लोगो से टिका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह युद्ध हम तभी जीत पाएंगे। जब बिना संकोच एवं किसी की बातों में न आकर छाताबाद के आम लोग टिका केंद्र जाकर जीवन रक्षक वेक्सीन का टिका लगवाएंगे और कोरोना का चैन तोड़ेंगे ।तभी इस महामारी कोरोना से जंग जीत पाएंगे। पूर्व पार्षद राशदा फारुख ने कही आइए हम और आप मिलकर कोरोना को मात दें।औरंगजेब खान ने लोगों से कहा कोरोना चैन तोड़ने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जोगता (रानी बाज़ार)जहां सप्ताह में तीन दिन सोमवार बुधवार और शुक्रवार को निःशुल्क टिका लगाया जा रहा वहाँ अपने ऑर अपने परिवार अपने समाज एवं पड़ोसी की सुरक्षा के फर्ज को निभाते हुए कोरोना का टिका लगाने का काम करें ।सभी लोगो से बिनती करते हुवे कहना चाहता हु कोरोना टीका जरूर लगाएं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *