कतरास। गुहीबांध सलानपुर में कई दिनों से बिजली नही रहने के कारण वहां के स्थानीय लोग परेशान होकर इंटक के प्रदेश महासचिव शेख गुड्डू पर उम्मीद जताते हुए दूरभाष के माध्यम से लोगों ने बिजली की समस्याओं से अवगत करवाएं।लोगो की बातों को तत्प्रता दिखाते हुवे शेख गुड्डू ने महामारी कोविड-19 को देखते हुवे अपने कुछ समर्थकों के साथ गुहिबांध सलानपुर कोलियरी कार्यालय पहुंचे और प्रोजेक्ट ऑफिसर को जल्द बिजली का तार जुड़वाने को कहा गया।एवं सुचारू रूप से बिजली का सर्विस देने का बात कही, शेख गुड्डू ने वहां के स्थानीय लोगों को कोविड-19 महामारी जैसी बीमारियों से बचने के लिए सरकार के दिए हुए निर्देश को को पालन करने को कहा और सोशल डिस्टेंस के साथ सावधानी बरतने के लिए भी कहां गया। लोगों को आश्वस्त कराते हुवे कहा की गरीब मजबूर मजदूर भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो हमें जरूर बताए हम आप सब के सुख दुख का साथी बनकर आप लोगों के बीच 24 घंटा खड़ा रहूंगा। जिसमें मुख्य रुप से कमला कुमारी, बजरंगी अग्रवाल, अजय गुप्ता, मो. इमरान एवं कई महिलाएं उपस्थित थे।