पत्रकारों को नक्सलियो ने दिखाया तीन ड्रोन और एयर स्ट्राइक की जगह
पहली बार नक्सली कमांडर विकास आया मीडिया के सामने पत्रकारों के सवालों का दिया जबाब
बीजापुर / बीजापुर ज़िले के बोत्तलंका इलाक़े में बीते 19 अप्रैल की सुबह नक्सलियों ने सरकार पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाते हुए प्रेस नोट जारी किया था जिसके बाद नक्सलियों ने दावा किया था की पीएलजीए द्वारा दो ड्रोन मार गिराए गए जो एयर स्ट्राइक के बाद हालात की तस्वीर लेने पहुँचे थे पत्रकारों की टीम उसी जगह पहुँची पुरे मामले की हक़ीक़त जानने जहां एयर स्ट्राइक का दावा नक्सलियों ने किया था पुरे हालात की हक़ीक़त से आपको रूबरू कराएँगे हमारे पत्रकारों वही पुरे मामले पर एवं कई और सवाल नक्सलियों से जो हमेशा रहते उन सवालों के जवाब लेने की कोशिश और नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के सदस्य विकास से सवाल किया की आख़िर क्यूँ वे निर्दोष आदिवासियों की हत्या करके है वही गांव सड़कों के जाल पर जनाधा कम होने सिहित कई सवालों का जबाब नक्सली सवाल पर नक्सली कमांडर विकास का जवाब भी आप सुने वही गांव के ग्रमीणों ने 19 तारिक की सुनाई मीडिया के सामने अपनी बात।
आपको बता दे की पुलिस महा निरीक्षक बस्तर रेन्ज के सुन्दरराज पी ने भी कहा की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों के ऊपर ड्रोन के माध्यम से हवाई हमला करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। विगत दिनों में अपना आधार क्षेत्र पैर के नीचे से खिसकने से सीपीआई माओवादी संगठन बौखलाहट में निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या करना, तोड़फोड़, आगजनी जैसे जनविरोधी एवं विकास विरोधी हरकत को अंजाम दे रहे हैं।