जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर-खीरी।एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन जनपद में चलाए जा रहे अभियानों के मुताबिक शारदानगर थाना प्रभारी विमल गौतम एलर्ट मोड़ में नजर आ रहे हैं मंगलवार को वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपी जयराज पुत्र शंभू निवासी खमरिया पंडित जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान से गिरफ्तार किया गया आरोपी को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है वहीं प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम की तबाड़तोड़ कारवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत फैली हुई वहीं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम एलर्ट मोड़ पर नजर आ रहे हैं।
जानकारी मुताबिक थाना शारदानगर पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 144/2023 धारा 306 भादवि में वांछित अभियुक्त जयराज पुत्र शंभू निवासी खमरिया पंडित जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से बाद में न्यायालय ने आरोपी जयराज को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शारदानगर विमल गौतम के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0 नि0 उदयभान यादव,का0 मोनू गुप्ता, का0 नौबत राम शामिल रहे।