रेंजर आरिफ जमाल ख़ान ने संभाली वृहद वृक्षारोपण की कमान
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
निघासन – खीरी । शासन के निर्देशानुसार 35 करोड़ विभिन्न किस्मों के वृक्षों का रोपण करके उत्तर प्रदेश की धरती का श्रंगार किया जाएगा । शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत योगदान देने के लिए रेंजर आरिफ जमाल ख़ान के नेतृत्व में दक्षिण निघासन रेंज लुधौरी में वृहद वृक्षारोपण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वनाधिकारी आरिफ जमाल खान ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 22 से 31 जुलाई तक 30 करोड़ तथा 15 अगस्त को 5 करोड़ सहित कुल मिलाकर 35 करोड़ वृक्षारोपण किया जाएगा । रेंजर के अनुसार धरती को शस्य श्यामला बनाने के लिए दक्षिण निघासन रेंज में ज्यादा से ज्यादा नए पौधों को रोपित किए जाने की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है, धरती का श्रंगार करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं । रेंजर आरिफ जमाल ख़ान के अनुसार वन महोत्सव के दौरान राजकीय कन्या इंटर कालेज निघासन , अदलाबाद बंधा मार्ग , ग्राम बंगलहा राज तथा प्राथमिक विद्यालय ओरी पुरवा सहित कुल 13 स्थानों पर 525 पौधे रोपित किए गए हैं जिनकी स्टाफ द्वारा बाकायदा देखरेख की जा रही है ।