गया कॉलेज गया राष्ट्रीय सेवा योजना किस के टीम लीडर यश वर्मा ने लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों के बीच निशुल्क खाना का वितरण कर रहे हैं 26.6.2021से, ज्ञात हो कि यश वर्मा एवं उनके स्वयंसेवकों के द्वारा कई महीनों से हर दिन 500 सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं इस मौके पर टीम लीडर यश वर्मा ने बताया कि हम सभी जान रहे कि पूरे देश में इस कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है जिसके कारण बहुत ऐसे लोग हैं जो 1 दिन कमाते थे तो दूसरे दिन खाना खाते थे परंतु कई महीनों से लॉकडाउन के कारण उनका कामकाज ठप पड़ गया है जिसको देखते हुए हम सभी स्वयंसेवकों ने खुद से पैसा इकट्ठा करके लगातार कई महीनों से हर दिन खुद से खाना बनाकर 500 लोगों को प्रतिदिन भोजन करा रहे हैं गया जिला के विभिन्न जगहों पर जा जाकर गांधी मैदान ,स्टेशन विष्णुपद, मंदिर, सिकरिया मोड़ करीमगंज, मानपुर ,भूषण जैसे विभिन्न जुगल झोपड़ी में रह रहे लोगों को हर दिन 500 खाना का पैकेट बांट रहे हैं इस मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि टीम लीडर यश वर्मा के नेतृत्व में 11 सदस्य टीम जो जरूरतमंद लोगों को बीच खाना का वितरण कर रहे हैं इनकी साहस और वीरता का परिचय राष्ट्रीय सेवा योजना किस स्वयंसेवक के रूप में आज वैसे लोगों के बीच जो कई दिनों से भूखे हैं उनका पेट पालन कर रहे हैं मैं इनकी जितनी प्रशंसा करूं उतना कम होगा, इस मौके पर जयप्रकाश सौरभ कुमार रोशन कुमार राहुल कुमार अनुराग कुमार दीप्ति कुमारी, सोनम कुमारी मानसी कुमारी,समेत अन्य स्वयंसेवक रहे उपस्थित,