22 जुलाई को पासवा द्वारा लोहरदगा में आयोजित होगा जिला स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह

लोहरदगा /रांची : संवाददाता सम्मेलन में लोहरदग्गा पासवा अध्यक्ष माजिद आलम,जिला मुख्यालय लोहरदगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने आज बताया 22 जुलाई को जिला स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह बी.एस.कॉलेज मल्टीपरपस हॉल (इग्नू हॉल) लोहरदगा में आयोजित होगा।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय आलोक कुमार दूबे ने बताया कि पासवा द्वारा जिले का सबसे बड़ा “प्रतिभा सम्मान समारोह” आगामी 22 जुलाई 2023 को “बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा, में आयोजित होगा। जिसमें मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा सीबीएसई, आईसीएसई तथा जैक बोर्ड में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 2000 से अधिक बच्चों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि उनका मनोबल बढ़ाकर उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया जा सके।
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवम राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने की अपनी सहमति प्रदान की है।देशभर से विभिन्न राज्यों से पासवा पदाधिकारी गण तथा झारखंड के प्रत्येक जिले से पासवा के जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
सम्मान समारोह में सीबीएसई जैक बोर्ड तथा आईसीएसई बोर्ड में मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट तथा मेडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा, लोहरदग्गा जिला के सबसे अधिक अंक लाने वाले टापर्स को विशेष रुप से नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है और ऐसे गुरु जो लगातार पथ प्रदर्शक बने हुए हैं उनके प्रति भी कृतज्ञता प्रकट किया जाएगा।पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोहरदगा में पासवा के एक्टिव मेंबर लोहरदगा जिले के पासवा कोर कमेटी के सदस्य निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर यह जानकारी दी।
पासवा अध्यक्ष ने सभी प्रिंसिपल, डायरेक्टर एवं बच्चों से आग्रह किया है कि 20 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन निश्चित रूप से करा लें। रजिस्ट्रेशन के लिए व्हाट्स अप नम्बर एवं ईमेल आईडी जारी किया गया है जो निम्नलिखित है…8210318387,9431109538,9955954798,+918340510144,9955135144,6200567062,8210685385.. ईमेल… alokdubey.ran@gmail.com
रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ मार्कशीट की कापी भेजना है।छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
संवाददाता सम्मेलन में लोहरदग्गा पासवा जिला अध्यक्ष माजिद आलम,जिला पदाधिकारी ज्ञान गंगा सिंह,आनन्द दीप सिंह,अमीन अंसारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *