अमड़ापाड़ा(पाकुड): सरकार ने कोरोना की चैन तोड़ने के लिए 7 दिन का मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन और अप्राथमिक सम्मान बेचने वाले दुकानदारों भी नियमों और आदेश की जमकर अनदेखी कर रहे हैं। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक हाट में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने माइकिंग कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साप्ताहिक हाट लगाने की अनुमति दी गई, लेकिन आदेशों का अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआई संतोष कुमार, एएसआई लल्लूराम, एसआई संतोष यादव सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान साप्ताहिक हाट पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकान लगाने की अनुमति दी गई। साथ ही सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मास्क ना पहनने वाले ग्राहकों को सामान ना दिया जाए। थाना प्रभारी ने लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार के नियम का आदेश के अनुसार सप्ताहिक हॉट 12:00 बजे तक ही लगेगी 12:00 बजे के बाद अगर कोई दुकान हाथ परिसर में नजर आया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।