जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला, दो घायल

0 Comments

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा वन क्षेत्र अंतर्गत सिंगारसी पंचायत के जमरी पहाड़ गांव निवासी कालू पहाड़िया 60 वर्ष को एक जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला और दो को यह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम और पुलिस गांव पहुंची। वन विभाग और पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पूछताछ किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कालू पहाड़िया अपने घर के आंगन में सोया हुआ था इसी दौरान जंगली हाथी आया और कालू पहाड़िया को छाती पर कुचलकर मार डाला। वही बगल के घर मे जंगली हाथी ने दो को कुचलने से 30 वर्षीय देवी पहाड़िन और 10 वर्षीय शिबू पहाड़िन घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेंजर अनिल कुमार सिंह जमरी पहाड़ गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों मिल कर आवश्यक पूछताछ किया। वन विभाग ने ग्रामीणों को उपस्थिति में स्वर्गीय कालू पहाड़िया की पत्नी लौकी पहाड़ीन को वन का के द्वारा 25000 हजार रुपया नगद राशि अनुदान दी गई। रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीते रात्रि को कालू पहाड़िया की मौत हाथी के कुचलने से हुई है। उसके घर के बगल में देवी पहाड़ीन और उसकी पुत्री शिबू पहाड़ीन घायल हुआ है। रेंजर ने लोगों से अपील किया कि उसके अगल-बगल ना रहे हाथी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर वन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। गांव में आग जलाकर रखें, किसी प्रकार हाथी के छेड़छाड़ ना करें। रेंजर ने बताया कि अभी हाथी हिरणपुर के इलाके में प्रवेश कर चुका है। मौके पर अमड़ापाड़ा रेंजर संजीव कुमार चौधरी, एसआई विनय कुमार सिंह, एएसआई लल्लूराम, वन पाल नासिरूल इस्लाम सहित वन कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *