कतरास / कतरास के मां लिलोरी मंदिर स्थित महतो धर्मशाला के पास से शनिवार को बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को कतरास पुलिस ने बाइक समेत पकड़ ली। कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि रामकनाली पियोर बस्ती के रहने वाले राहुल हाड़ी ने अपनी बाइक को धर्मशाला के पास खड़ा कर शादी समारोह में गये थे। इसी बीच उनकी बाइक होंडा साइन गाड़ी संख्या जेएचडीएम-4450 को लेकर अपराधी भाग रहा था। तभी सूचना मिलते ही पुलिस के गश्ती दल के पदाधिकारी सअनि सुरेश देवगम को बल के साथ भेजा गया। जिसे लिलोरी मंदिर पार्क के पास से स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ा गया बिक्रम कुमार, पिता किंकर पांडे है, जो भूली डी ब्लॉक धनबाद का रहने वाला है। शिकायतकर्ता राहुल हाड़ी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए कतरास थाना कांड संख्या 128/21 की धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि पकड़ाया चोर पूर्व में बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।