उपायुक्त ने कोविड हेल्थ सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0 Comments

सत्येंद्र मित्तल

चतरा। जिले में कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ोतरी के मद्देनजर उपायुक्त, दिव्यांशु झा ने आज सदर अस्पताल चतरा में बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर/ पाइप लाइन इंस्टालेशन एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज चतरा में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंच वहां बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में लगे वेंटिलेटर समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन चतरा समेत अन्य सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त ने अस्पताल के टीकाकरण कक्ष का भी निरक्षण कर टीकाकरण से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिए।*_

उपायुक्त, दिव्यांशु झा

● जिसके पश्चात उपायुक्त ने सदर अस्पताल में इनस्टॉल हो रहे ऑक्सिजन पाइप लाइन के स्थान का निरीक्षण कर कार्य के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता को इंस्टालेशन प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिससे अस्पताल में हीं ऑक्सिजन तैयार करने की व्यवस्था रहेंगी एवं कोविड-19 संक्रमित मरीजों समेत अन्य मरीजों को ऑक्सीजन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

●इसके अलावे उपायुक्त ने पॉलीटेक्निक कॉलेज चतरा में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर भी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के तर्ज पर 100 ऑक्सिजन की सुविधा युक्त बेड की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिससे आवश्यकता पड़ने पर गंभीर मरीजों को ऑक्सिजन संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े।

● वहीं उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर में बिजली-पेयजल समेत अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, संतोष कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन चतरा, डॉ रंजन सिन्हा, आआईडीएसपी, डॉ आसुतोष कुमार, डीएमएफटी पीएमयू, डॉ संध्या आर्या समेत अन्य संबंधित मौजूद रहे।

● उल्लेखनीय है कि कोविड-19 टेस्टिंग के दौरान संक्रमण की पुष्टि वाले मरीजों को आवश्यकता अनुसार कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है। हालांकि मरीजों के पास होम आइसोलेशन का भी विकल्प है, इसके लिए उन्हें संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अनुशंसा के पश्चात उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी से स्वीकृति लेनी होगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *