पासवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य के टापर्स को नकद राशि भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया
रांची : प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) द्वारा आज रांची के खेल गांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में एक साथ 15 हजार से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित कर इतिहास रचने का काम कियासीबीएसई,आईसीएसई और जैक बोर्ड द्वारा आयोजित 10 वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं के टॉपर और 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, खेलकूद एवम युवा कार्य मंत्री हाफिजुल हसन, पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद,शिक्षा विद् बिपीन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे,राष्ट्रपति पुरस्कार अवॉर्डी सुश्री फलक फातिमा, प्राचार्य एल.आर.सैनी,एम.के.सिन्हा,एस.के.सिन्हा,पासवा उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटऔर अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
झारखंड ही नहीं संभवत देश भर में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 15 हजार से अधिक प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।समारोह के दौरान विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले 10वीं और 12वीं दोनों के टॉपरों को नगद राशि और मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि 80% तथा उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्य भर से 200 से अधिक प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर भी मौजूद थे जिन्हें मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सुबह से ही छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक खेल गांव स्टेडियम में पहुंचे थे। उनकी सहायता के लिए पासवा ने 20 हेल्पलाइन डेस्क बनाए गए थे जहां छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे थे।
इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यद्यपि पिछले वर्ष भी पासवा ने इस तरह का विशाल आयोजन किया था किंतु इस बार के आयोजन ने पिछली बार के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई का यह अपने आप में अनूठा आयोजन है।
पासवा की ओर से इस तरह का आयोजन कर राज्य के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रुप से वैसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करना है जो टॉप तो नहीं कर सके किन्तु उनमें भी प्रतिभा छिपी हुई है और उनकी सफलता को किसी मायने में कम नहीं आंका जाना चाहिए और वह बच्चे भविष्य में आगे चलकर नए कीर्तिमान गढ़ने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि परीक्षा में टॉपर तो सम्मानित होते हैं लेकिन विभिन्न कारणों से जो विद्यार्थी कुछ अंक लाने से टॉपर बनने से चूक जाते हैं उनको हौसला भी बढ़ाना आवश्यक है ताकि भविष्य में वह बच्चे भी टॉपर बन सकें। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल कुछ और शारीरिक विकास पर भी ध्यान देना चाहिए उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए बताया कि झारखंड के बच्चे खेलकूद में भी राष्ट्रीय पहचान बना रहे हैं और बच्चों को भी इस दिशा में भी प्रयासरत रहना चाहिए।उन्होंने कहा पढ़ाई सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं वरन उसके साथ साथ बच्चे सामान्य ज्ञान पर भी ध्यान दें और प्रतियोगी परीक्षा में सफल हों। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था कि कुछ गिने-चुने राज्य ही सिविल सर्विसेज में सफलता का परचम लहरा रहे थे किंतु आज झारखंड भी किसी से पीछे नहीं है। यहां की बच्चों से इस विषय में भी सफलता की उम्मीद की जा सकती है।
विद्यालयों के प्राचार्य से उन्होंने खेलकूद के साथ-साथ मॉर्निंग असेंबली में न्यूज़ के वाचन पर भी बल दिया।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में पासवा ने जिस तरह संगठन में छात्रों ,अभिभावकों, शिक्षकों और निजी विद्यालय के संचालकों की परेशानी को दूर करने की आवाज उठाकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का कार्य किया है काबिले तारीफ है। संगठन पिछले 23 वर्षों से लगातार विद्यार्थियों को सम्मानित करने का कार्य कर रहा है लेकिन पहली बार इतनी बड़े पैमाने पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है संभवत: विद्यार्थियों को सम्मानित करने का यह देश का सबसे बड़ा आयोजन है। उन्होंने कहा पासवा के सम्मान समारोह का बच्चों एवं अभिभावकों दोनों का इंतजार रहता है, बच्चे एवं अभिभावक 9 वें कक्षा से ही अपनी तैयारी करते हैं।प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि सम्मान से बच्चों के हौसलों को नए पंख मिलते हैं। छात्र जीवन में सम्मान देने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । पासवा ने इतने बड़े पैमाने पर राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रों के जीवन में नया पंख लगाने का कार्य किया है। निश्चित रूप से इस तरह के सम्मान से बच्चों में आगे बढ़ने की इच्छा बढ़ेगी और इस तरह के प्रोत्साहन से बच्चे सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।
खेलकूद एवं युवा कार्यों के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि यह सम्मान बच्चों का हौसला बढ़ाएगा, निश्चित रूप से इस तरह के प्रोत्साहन से बच्चे राष्ट्र के विकास में नए कीर्तिमान गढ़ेंगे।
शिक्षा विद् बिपीन सिंह ने पासवा के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के सम्मान से बच्चों में आगे बढ़ने की चाह बढ़ेगी और वे राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनेंगे उनमें सफल होने की चाह बढ़ेगी। उन्होंने पासवा के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित रूप से सिर्फ टॉपरों को ही नहीं उन बच्चों को भी सम्मानित करने की आवश्यकता है जो किसी कारण से एक दो अंक से टॉपर बनने से चूक गए हैं उन्हें सम्मानित किया जाना बेहद जरूरी है ताकि उनका भी मनोबल बढ़े और वह भी सफलता के शीर्ष पर पहुंचे।कार्यक्रम के शुरुआत में ही अतिथियों का एवं सम्मानित होने आए बच्चों तथा उनके अभिभावक का स्वागत स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया। स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह में विभिन्न निजी विद्यालयों के शिक्षकों, प्राचार्य , निदेशकों एवं संचालकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीलाल किशोर नाथ साहदेव , प्रदेश महासचिव श्री राजेश गुप्ता छोटू, प्रदेश महासचिव नीरज कुमार, डॉ सुषमा केरकेट्टा, आलोक बिपीन टोप्पो,संजय प्रसाद, अल्ताफ अंसारी,राशीद अंसारी,प्रियम कुमारी,रमण झा,फिजां कुमारी सहित झारखंड के विभिन्न जिला जमशेदपुर, चतरा, हजारीबाग, गुमला, लोहरदगा, बोकारो , सिमडेगा,पलामू तथा प्रत्येक जिले से पासवा के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं विद्यालयों के शिक्षक एवम संचालकगण उपस्थित थे।