लातेहार : लातेहार की दो किशोरियों का गढ़वा स्टेशन से अपहरण कर चार ऑटो चालकों ने 16 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया।पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी ।मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों छात्राओं को छुड़ाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार चारों युवक ऑटो चालक हैं और इनमें एक का आपराधिक इतिहास रहा है।
बरवाडीह थाना क्षेत्र की दो किशोरियां 21 जून को अपनी दोस्त के यहां कपड़ा पहुंचाने गढ़वा गई थीं, लेकिन दोस्त वहां नहीं मिली। दोस्त से हुई बातचीत के बाद दोनों लड़कियां गढ़वा रेलवे स्टेशन के बाहर उसका इंतजार कर रही थीं। इसी बीच दोनों किशोरियों को अकेले देखे ऑटो चालक उन्हें जबरदस्ती ऑटो में बैठाकर ले गए।इसके बाद आरोपियों ने दोनों को एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और वहीं बंधक बनाए रखा। इधर, परिजनों ने किशोरियों के घर नहीं लौटने पर बरवाडीह थाने में 29 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस करते हुए पुलिस 16 दिनों बाद उनतक पहुंच गई और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।