पांच टी पी सी उग्रवादी सहित हथियार का जखीरा जब्त

रांची ठाकुरगांव थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

रांची): रांची के ठाकुर गांव थाना पुलिस के सीनियर पुलिस आधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाध्यक्ष डीएसपी खलारी के नेतृत्व मे बेती बागदा घाटी मे टी पी सी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर पहाड़िया अनीश अंसारी एवम अन्य चार पांच लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहा था।
उसी बीच पुलिस के पहुंचते ही उग्रवादी फायरिंग करते हुई भागने लगे पुलिस के द्वार भी जवाबी कार्रवाई की गई जिसमे उग्रवादी भागने में सफ़ल रहे जिसमे पुलिस के द्वारा उग्रवादी का कुछ सामान जिसमे पीठू बैग पाउच इत्यादि छूट गया जिसके अंदर करीब 70.80.SLR एवम रिवॉल्वर कि गोली बरामद की गई।
रांची पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि मिली जिसमे सयुक्त रूप से खलारी डी एस पी अनीमेष नैथानी, मांडर इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर, ठाकुर गांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार SAT बल का जवान शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *