छत्तीसगढ़/ कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला एस.ई.सी.एल चिरमिरी क्षेत्र में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि इन दिनों कोयला का अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पर कर रहे हैं जिसे रोक पाने में जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन पूरा दमखम लगा रही है वही एसईसीएल चिरमिरी के महाप्रबंधक कुंभकरण निद्रा में सो रहे हैं
आपको बता दें कि कोरिया जिले का चिरमिरी क्षेत्र कोयला नगरी के रूप में जाना जाता है वहीं वर्तमान समय में कोयला का अवैध कारोबार करने वाले कोयला तस्कर इन दिनों राजनीतिक संरक्षण पाकर कार्य कर रहे हैं जहां पुलिस प्रशासन कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वही एसईसीएल चिरमिरी महाप्रबंधक के द्वारा किसी भी प्रकार की रोकथाम नहीं लगाई जा रही है जिसके कारण वर्तमान समय में कोयला तस्कर बेखौफ होकर कोयले की तस्करी कर रहे हैं
गौरतलब हो कि कोरिया जिले की काली हीरे की नगरी कहे जाने वाली चिरमिरी जहां एक तरफ कोयले के उत्खनन के साथ देश को प्रगतिशील बनाता है वही चिरमिरी के ही कुछ कोयला तस्कर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त करते हुए कोयले का अवैध कारोबार तेजी के साथ कर रहे हैं इसी क्रम में चिरमिरी के नव पदस्थ तहसीलदार विभोर यादव जांच के दौरान एक 407 ट्रक में कोयले को पकड़ा है जिसकी अधीन कार्यवाही चिरमिरी थाना अंतर्गत किया जा रहा हैं
आपको बता दें कि पकड़े गए 407 ट्रक में ना तो गाड़ी नंबर दर्ज है और ट्रक काफी पुरानी होने के कारण सिर्फ कोयले के अवैध तस्करी कार्य में ही प्रयोग किया जाता है अब जांच के बाद पता चल सकेगा कि कोयले का अवैध कारोबार करने वाले वाहन 407 का गाड़ी पेपर बीमा के साथ रजिस्ट्रेशन सही है अथवा गलत है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा किंतु एक बात कहना होगा इन दिनों चिरमिरी क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पर चल रहा है