कतरास।लोयाबाद स्थित कतरास,धनबाद मेन रोड पर अधूरा हनुमान जी के मंदिर के निर्माण के लिए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह बि ज खा म संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने अपने निजी खर्च से 51 बोरा सीमेंट हनुमान मंदिर को सहयोग किये और स्थानीय लोगो से कहे कि मन्दिर सुंदर ढंग से बनाये जरूरत पड़ने पर आगे भी मैं हर प्रकार की सहयोग करता रहूंगा।रणविजय सिंह द्वारा मन्दिर में सहयोग करने से लोयाबाद के तमाम नागरिको ने रणविजय सिंह को इस नेक कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिए। साथ मे अनिल सिंह, बबिता सरोज इत्यादि मौजूद थे।
Categories: