कतरास । कतरास स्टेशन रोड स्थित भोला शर्मा के कचड़ा गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई।कचड़ा गोदाम के मालिक भोला शर्मा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग हवा के कारण और तेज़ी से बढ रहा था।आग पर काबू जब नही पाया गया तो भोला शर्मा ने धनबाद दमकल वाला को फोन किया।दमकल के अधिकारी तुरन्त दो दमकल लेकर कतरास कचड़ा गोदाम पहुचं आग बुझाया। तब तक सब जलकर राख हो गया।गोदाम मालिक को भारी नुकसान पहुंचा।पिछले साल भी गोदाम में आग लग चुका है।
Categories: