धनबाद झरिया/ पाक पवित्र महीना रमजान शरीफ के मौके पर 6 दिन का नमाज़ तरावीह खत्म की गई है। यह कार्यक्रम जोरापोखर थाना के अंतर्गत स्थित शालीमार सरफराज अहमद कांग्रेस नेता के आवासीय कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में नमाज़ तरावीह हाफिज इमामे अख्तर उर्फ सोनू हाफिज साहब ने 6 दिनों से नमाजे तरावी लोगों को कुरान शरीफ सुनाएं। उन्होंने 6 दिन के अंदर कुरान खत्म फरमाए और लोगों के बीच मिलादुन्नबी एवं दुआ ए मगफिरत किए। इस मौके पर देश में महामारी को फैलते हुए सभी को दुआ दिए इस महामारी से निजात मिले एवं अमन चैन सुकून बना रहे।। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शालीमार के निवासियों के अलावा मोहम्मद सरफराज अहमद, फैयाज अहमद आरिफ आलम मोहम्मद इफ्तेखार मोहम्मद नसीम अंसारी मोहम्मद शमशेर आलम कलीम रोशन मोहम्मद इम्तियाज सोनू बशीर अहमद के अलावा सैकड़ों शालीमार निवासियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।