भुली। भुली सी ब्लॉक अटल स्मृति चौक से भारतीय जनता युवा मोर्चा के भुली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान के नेतृत्व में 9 साल बेमिसाल रैली निकाली गई। रैली अटल स्मृति चौक से निकल कर अम्बेडकर चौक होते हुए ए ब्लॉक वीर कुंवर सिंह चौक तक गई।
रैली में मुख्य रूप से प्रभारी तमाल राय शामिल हुए। इस दौरान नुक्कड़ के शक्ल में लोगों को मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि को लेकर बताया गया।
भाजयुमो भुली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने कहा कि मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धि को लाभार्थियों के साथ आम लोगों को बताया जा रहा है। जो लाभार्थी हैं उससे आग्रह किया कि मोदी सरकार की योजना को आस पास के लोगों को बताएं और जो लोग योजना से वंचित हैं उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करें।
प्रभारी तमाल राय ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में जो काम आम जनता कर सम्मान के लिए किया वह आज़ादी के बाद कभी नही किया गया। आज़ादी के बाद पहली बार समाज का आख़री व्यक्ति भी मोदी सरकार में योजना का लाभ उठाया। जिसमे जन धन खाता, उज्जवला योजना, शौचालय योजना, आवास योजना के साथ आम आदमी का सम्मान बढ़ा है। 2024 में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में ही सरकार बने इसके लिए एकजुट होकर काम करना है ।
मौके पर रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, नीरज शर्मा, पप्पू शर्मा, कैलाश गुप्ता, अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार, जितेंद चौहान, मुन्ना कुमार पासवान, मोनू रविदास, आलोक विश्वकर्मा, सन्नी झा सहित भाजयुमो भुली मंडल के पदाधिकारी शामिल थे।