भुली पुलिस द्वारा आज़ाद नगर के उपेंद्र कुमार यादव के आवास पर चिपकाया इश्तिहार

0 Comments

धनबाद / भुली। भुली पुलिस द्वारा आज़ाद नगर के राधा कृष्ण मंदिर के समीप रहने वाले उपेंद्र कुमार यादव के आवास पर दाऊद नगर औरंगाबाद कांड संख्या 113/2020 के तहत इस्तिहार तामिला करवाया गया। दाऊद नगर थाना में कांड संख्या 113/ 2020 के तहत 498(A), 341, 323, 495 / 34 के साथ दहेज प्रतिधेष 3/4 के घटना में उपेन्द्र यादव, मोहन कुमार और सरिता देवी के नाम का इश्तिहार लगवाया गया।
कांड अंकित के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहा है।





Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *