धनबाद / उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी को सभी निजी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर फायर ऑडिट करने तथा सभी आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन कराने हेतु निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में धनबाद जिला अंतर्गत निजी चिकित्सा संस्थानों- टाटा जामाडोबा अस्पताल, एशियन जालान अस्पताल, प्रगति नर्सिंग होम, जिम्स अस्पताल, जसलोक अस्पताल एवं अशर्फी अस्पताल के अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में अग्नि-सुरक्षा आवश्यक है। ताकि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके। ऐसे में इन सभी संस्थानों का फायर ऑडिट कराना, उपकरणों का अधिष्ठापन कराना एवं कार्यरत मानव बल को उपकरणों के संचालन करने से संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद को अविलंब उक्त सभी निजी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करते हुए फायर ऑडिट करने तथा आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन कराने हेतु निर्देश दिया गया है। साथ ही संस्थान के कर्मियों को अग्निशामक उपकरणों के संचालन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।