धनबाद। देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में से एक धनबाद के आईआईटी – आईएसएम में 1 अधिकारी 2 शिक्षक समेत 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जीला प्रशासन ने पूरे परिसर को सील कर दिया है. 18 अप्रैल तक किसी को भी संस्थान के अंदर जाने या बाहर आने पर रोक लगा दी गयी है. परिसर में सिर्फ सफाई कर्मी, बिजली कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, और जलापूर्ति कर्मी को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है.
कोरोना को लेकर प्रबंधन की तरफ से सख्त गाइडलाइन जारी की गयी है. संस्थान के आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी समेत सभी को बाहर से अंदर आने पर 7 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा.
Categories: