नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह के कार्यालय के सभी कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जस्टिस शाह ने खुद एक मामले की सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी है। जस्टिस शाह इन दिनों जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सदस्य हैं।
कोरोना प्रकोप के बीच सुप्रीम कोर्ट के करीब तीन हजार कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। उसमें से 44 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही थी। दिल्ली हाई कोर्ट के तीन जजों को भी कोरोना का संक्रमण हुआ है। पटियाला हाउस कोर्ट के पांच जज और सात कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित चुके हैं।
Categories: