पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्यार में पागल प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर जिंदगी समाप्त कर ली है। फिर परिजनों ने उनकी लाश को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती अपने ही नजदीक के रिश्तेदार थे। परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नही था। पाडेरकोला के निपानिया गांव सिमरीटोला की घटना है। 25 वर्षीय युवक बबलू पहाडिया और 21 वर्षीय युवती पोखरी पहाड़िन दोनों एक दूसरे से बेइंतिहा प्यार करता है, दोनों शादी करना चाहता था लेकिन परिजनों को इन दोनों का प्यार रास नहीं आया, और अपनी जान दे दी। इसकी सूचना पुलिस को बुधवार शाम मिला। सूचना मिलते ही पुलिस निपनिया गांव पहुंचा। पुलिस को आते देख दोनों के परिजनों ने युवक और युवती की शव को पेड़ से उतार कर शव को आग लगा दिया। आग लगने के कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची तब तक शव जलकर राख हो गया था। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की निपानिया गांव के युवक युवती पाडेरकोला गांव का है। अपनी जान दे दी।