श्रीश्री बुढ़ा बाबा शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव छपी लेख पर नाराजगी जताया

0 Comments

अध्यछ एल पी महतो
सुनील बर्मन

कतरास।श्री श्री बाबा शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट के महा सचिव गणेश कु महतो ने झारखंड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2021 के पुस्तक जिनके लेखक मनीष रंजन आई,ए एस हैं और इसका प्रकाशन प्रभात खबर,नई दिल्ली से की गई है ।इसपर ट्रस्ट की ओर से ईमेल कर घोर नाराजगी एव आपक्ति दर्ज कराते हुए तत्काल इस प्रकाशन पर रोक लगाते हुए इसमें वास्तविक स्थिति को सम्मलित करने की आग्रह किया गया।
इस पुस्तक में कतरास झींझी पहाड़ी स्थित शिव मंदिर (बुढ़ा बाबा) एव बगल में तालाब घाटबांधी जो अभी भी विराजमान है तथा भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग, रांची द्वारा नौवीं सदी यानि पुर्व मध्यकालीन भारत के समयकाल पर उड़ीसा राज्य के कलिंगा की रेखा दिउला संस्कृति के समान्तर है। जिसे लेखक महोदय द्वारा अवशेष में परिणत एव भूगर्भ में समाहित दिखाया गया है। जो निन्दनीय है एक आई,ए, एस लेखक से समाज को ये अपेक्षा नहीं थी। दिसम्बर 2019 को आई,ए, एस की जांच रिपोर्ट प्रकाशित हुई कम से कम इसे ही आधार मानकर सच्चाई को लिखना चाहिए। छात्र छात्राओं को इस पुस्तक से गलत ज्ञान की प्राप्ति होगी जो कि राष्ट्रीय अपराध हैं। विदित रहे कि झारखंड के शिक्षा मंत्री, एव स्कुली शिक्षा विभाग को ट्रस्ट की ओर से 2020 में ही इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने हेतु आवेदन किया गया है इसके वाबजुद इस तरह का प्रकाशन से समाज अचंभित है। इसमें सुधार करते हुए सच्चाई को राज्य और देश को बताने की आग्रह की जाती हैं। अध्यछ एल पी महतो श्रीश्री बुढ़ा बाबा शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट ने भी छपी गलत लेख की निंदा किया।एवं छपी लेख को हटाने की बात कही तथा जो सही है उस बस्तु स्थिति से बच्चो को अवगत कराने की मांग किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *